Long Distance
Long Distance
शिव रात में अपने बिस्तर में जाता है और मोबाइल मे फेसबुक चलाने लगता है तभी पायल का मेसेज आता है शिव सिया कि बात पायल को नहीं बताता और वह पहले कि तरह पायल से बातें करता है कि उसे कोई शक न हो
पायल " क्या कर रहे हो जी "
शिव " कुछ नहीं बस लेटा हूँ तुम बताओ "
पायल " हम क्या बताएँ ,
मुझसे बात करना अच्छा लगता है या नहीं "
शिव " अच्छा लगता है "
शिव सिया के बारे में सोचता है और दूसरी तरफ पायल शिव को प्रपोज कर देती है
पायल " सुनिए एक बात बोलू "
शिव " हाँ बोलो "
पायल "आई लव यू "
शिव खामोश हो जाता है और पायल की बात का जबाब नहीं देता है पायल फिर शिव को आई लव यू बोलती है और शिव उसका जबाब नहीं देता है
पायल " मैं तुम्हें पसंद नहीं हूँ "
शिव " ऐसी बात नहीं है "
पायल " तो जबाब दो मेरी बातों का
मैं तुम्हें अच्छी नहीं लगती हूँ "
शिव " अच्छी लगती हो लेकिन मैं फ्रेंड बनके बात करूँगा तुमसे "
पायल " मतलब मैं तुम्हें पसंद नहीं हूँ "
शिव " ऐसी बात नहीं है "
पायल " तो कैसी बात है पसंद हूँ तो जबाब दो "
शिव " फ्रेंड बनके बात करूँगा बस ओके ठीक है कल बात करेंगे "
शिव को सिया कि बातों पर आकर्षित हो रहा था ,शिव सोचता है न सिया कि बात पायल को और न पायल की बात सिया को बताएगा पायल शिव को अपना बनाने के लिए सोचती है और दूसरी तरफ सिया भी शिव को अपना बनाने के लिए सोचती है दोनों ही शिव को पसंद करने लगती हैं लेकिन सिया शिव को कुछ ज्यादा ही पसंद करने लगती हैं सिया को शिव की आवाज बहुत पसंद आती है वह अपनी भाभी से शिव के बारे में बाते करती है सिया कि भाभी को भी शिव की आवाज़ बहोत पसंद आई सिया भाभी से शिव की फोटो मागने के लिए कहती है.
अगले दिन शिव और पायल की बात हुई शाम के वक्त सिया शिव को काॅल करती है
सिया " सुनिए एक बात बोलू "
शिव " हाँ "
सिया " आप अपनी फोटो भेजिए न "
शिव " हाँ लेकिन तुम भी अगर भेजोगे तो "
शिव अपनी माँ का मोबाइल लेता है और उसका नंबर सिया को देता है
सिया " ठीक है मैं भाभी से बोलती हूँ उन्हीं का मोबाइल है ये "
शिव अपनी फोटो वाट्सएप पर भेजता है
सिया और उसकी भाभी शिव की फोटो देखकर बहुत खुश होतीं हैं
शिव " अपनी फोटो भेजिए "
सिया ने अपनी फोटो भेजी शिव भी फोटो देखकर बहुत खुश हुआ। दोनों एक दूसरे को बहोत पसंद आए। शिव और फोटो भेजने के लिए कहता है। सिया कुछ और फोटो भेजती है अपनी। सिया कि भाभी शिव से बात करती है.
भाभी " कैसे है शिव जी आपकी आवाज के साथ आप भी बहुत खूबसूरत हो "
शिव " भाभी जी ऐसी कोई बात नहीं है आप और सिया भी तो बहुत खूबसूरत हैं "
भाभी " ये आप लोगों का फेसबुक वाला प्यार इतना आगे बढ़ गया "
शिव " हाँ मुझे भी यकीन नहीं हो रहा "
भाभी " मेंरे प्यारी सिया के शिव जी अच्छी जोड़ी है आप दोनों कि "
शिव " नहीं भाभी जी हमारी कास्ट तो अलग है "
भाभी " तो क्या हुआ शादी हुई तो ठीक है वरना छोड़ देना "
शिव " नहीं भाभी जी प्यार न भूलाया जा सकता है और न ही छोड़ा जा सकता है नहीं होगी शादी तो क्या हुआ प्यार तो रहेगा ही
भाभी " वाह जी वाह बातें तो बहुत सही बोलते हो शिव जी अच्छी बात है बिल्कुल सही लीजिए शिव जी सिया से बात करो वो आपसे बात करने के लिए मरी जा रहीं हैं "
शिव " जी "
शिव सिया से बातें करता है कुछ समय बाद सिया काॅल कट कर देती है शिव सिया कि फोटो देखता रहता है पूरी रात उसे नींद नहीं आती वो बहोत खुशी था अगले दिन सुबह शिव जगता है तभी उसके फोन पर पायल का काॅल आ जाता है शिव पायल का काॅल उठाकर बाद में बात करने को बोलता है उसी समय शिव कि मम्मी आ जाती हैं और शिव से पूछतीं हैं कि किसका काॅल था।
शिव अपने फ्रेंड का फोन आया था बता कर फ्रेस होने जाता है कुछ समय बाद शिव पायल को मेसेज करता है
" मैं स्कूल जा रहा हूँ 4 बजे आऊँगा तो काॅल करना " इतना कहकर शिव तैयार होकर स्कूल चला जाता है
शिव स्कूल से आते ही अपना फोन चेक करता है किसी का काॅल मेसेज नहीं आया देखकर शिव कुछ समय बाद पढ़ाई करने के लिए बैठ जाता है शाम के सात बजते ही पायल का काॅल आता है और शिव अपनी पढ़ाई बन्द कर पायल से बातें करने लगता है शिव पायल से बातें कर ही रहा होता है कि सिया काॅल काॅल आता है और शिव पायल से दीदी का काॅल आ रहा है बोलकर सिया का काॅल उठाता है
सिया " किससे बातें कर रहे थे आप? "
शिव " बस ऐसे ही फ्रेंड का फोन आया था "
सिया " कल भी फ्रेंड का फोन आया था और आज भी "
शिव " हाँ "
सिया " ठीक है और बताइए आप आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है "
शिव " क्या बताऊँ चलते - चलते बहोत दूर चली गयी है "
सिया हँसते हुए " ए क्या बोल रहे हैं आप '' पागल ''
पता है आपको "
शिव " नहीं "
सिया " अरे पागल बता रहीं हूँ सुनिए आज कोचिंग में भैया को काॅल करना था तो सर से मोबाइल माँगी तो सर बोले कि आज तो बेलेंस खत्म नहीं कर दोगी मैं बोली नहीं सर उस दिन गलती से खत्म हो गया था "
शिव " अच्छी बात है "
अब सिया शिव को अपने बारे मे कुछ जरूरी बातें बताना चाहती थी..?
सिया " मैं आपसे कुछ बताना चाहती हूँ "
शिव " हाँ बोलो क्या बात है? "
सिया " मेरा पहले एकबॉयफ्रेंड था "
शिव " तो क्या हुआ कुछ बात है क्या अगर तुम्हें कुछ काम हो तोबता सकते हो "
सिया " नहीं काम कुछ नहीं है मैं आपको सब सच बताना चाहती हूँ "
शिव " हाँ बोलो "
सिया " अब हमारी बात नहीं होती ओ मुझे धोखा दिया मैं उससे प्यार करती थी और वो नहीं सब मुझे बोलते थे कि वो अच्छा लड़का नहीं है फिर मैं उससे प्यार करती थी और वो मेरे साथ ऐसा किया "
शिव " ये तो गलत बात है फिर क्या हुआ "
सिया " मैं उससे जबसे मिली थी उस दिन से हर एक डेट मे सर्कल बना देती थी कि कब क्या हुआ किस दिन हमारी बाते सुरु हुई प्रपोज किया हर एक दिन और एक दिन वो मुझे स्कूल में अकेले क्लास में मिलने को बुलाया और मै गयी तो हम दोनों बातें किए
फिर मुझसे वो किस माँगा और मैंने मना कर दिया तो मुझसे गुस्सा हो गया "
शिव " अच्छा तो मनाने का तरीका बताऊँ मैं "
सिया " नहीं "
शिव " तो फिर "
सिया " उस दिन से वो मुझसे बात करना बंद कर दिया मैंने उसे कितना काॅल कि वो मेरा काॅल नहीं उठाया और मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया एक महीने बाद उसने मुझसे बात कि और फिर जब हम दोनों मिलें तो कुछ दिन बाद उसने मुझसे किस करने को बोला मैं उसे खोना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने हाँ बोल दिया "
शिव " तो मान, गया वाह क्या बॉयफ्रेंड है ! "
सिया " हाँ हम दोनों स्कूल में थे उसने मुझे क्लास में बुलाया जहाँ कोई नहीं था और किस करने लगा किस करते हुए वो और भी आगे बढ़ रहा था लेकिन मैंने उसे धक्का देकर बहोत कुछ बोली और वो मुझे बोला कि " तुमसे अच्छी लड़की मिल जाएगी मुझे मैं तो तुमसे सिर्फ टाइम पास करता था "
उसी दिन से मैं उसे छोड़ दि और कुछ ही महीनों के बाद मेरी बेस्ट फ्रेंड मुझसे आपके बारे में बताई कि आप बहोत अच्छे हो मैं आपसे बातें करुँ
शिव " बहोत बुरा हुआ आपके साथ यही तो बेबकूफी है ऑख बन्द करके किसी पे विश्वास नहीं करना चाहिए "
सिया " हाँ ए बात तो सच है मैं आपसे बात नहीं करने वाली थी आप मेरी फ्रेंड से फेसबुक पर बात करते थे वो ही मुझे बार बार आपकी तारीफ कर कि आप बहोत अच्छे हो मै आपसे बात करुँ बोलती रहती थी तो इसलिए मैं आपसे बात कि और अब पता नहीं क्यों आपसे बात करके बहोत अच्छा लगता है
शिव " अच्छा जी लेकिन ऐसा क्यों "
सिया " पता नहीं लेकिन बहोत अच्छा लगता है और आपकी आवाज़ हाए बहोत ही अच्छी लगती हो मुझे बहोत ज्यादा सचमुच बहोत अच्छी लगती है "
शिव " बस बस इतनी भी अच्छी नहीं है
मेरे से ज्यादा तो तुम्हारी आवाज़ बहोत ही सुन्दर है हाँ नई तो
सिया " लेकिन आपकी बहोत प्यारी आवाज़ है खैर छोड़िए मेरी भाभी मोबाइल माँग रहीं हैं अपना मैं जाती हूँ जी "
शिव " इतना जल्दी "
सिया " कबसे बात कर रही हूँ ओ यही हैं
और हाँ उन्हें सब पता है मैं भाभी से सभी अपनी बातें Share करती हूँ ठीक है जातीं हूँ "
शिव " ठीक है जाइए "
क्रमशः

