STORYMIRROR

shiv pandey

Comedy

4  

shiv pandey

Comedy

आज मैं छूट गया होता...!!

आज मैं छूट गया होता...!!

1 min
442

श्रीमती जी की रात के दो बजे अचानक नींद खुली तो पाया कि पति बिस्तर पे नहीं है।


जिज्ञासावश उठीं, खोजा,...तो देखा डाइनिंग टेबल पर बैठे पति जी कॉफीका कप हाथ में ले कर,

विचारमग्न, दीवार को घूर रहे हैं।


पत्नी चुपचाप पति को कॉफी की चुस्की लेते हुए बीच-बीच में आँख से

आँसू पोंछते देखती रही।


फिर पति के पास गई और बोलीं, “क्या बात है, डियर? तुम इतनी रात

गए यहाँ क्या कर रहे हो..?”


पति जी ने कॉफी से नज़र उठाई। “तुम्हें याद है, 14 साल पहले जब

तुम सिर्फ 18 साल की थीं?”


पति बड़ी गम्भीरता से बोला..।


पत्नी पति के प्यार को देख कर भावविभोर हो गई, बोली, “हाँ, याद

है..।”


कुछ रुक कर पति जी बोले “याद है जब तुम्हारे जज पिता जी ने हमें

मेरी कार मे घुमते हुए देख लिया था' । पत्नी हाँ हाँ.. याद है..।”


“याद है कैसे उन्होंने मेरी कनपटी पर बन्दूक रख कर कहा था,

“या तो इस से शादी कर लो, या 14 साल के लिए अन्दर कर दूँगा..।”

“हाँ.. हाँ.. वह भी याद है।”


अपनी आँख से एक और आँसू पोंछते हुए पति बोला.. “

…"आज मैं छूट गया होता।"


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy