लघुकथा - वायरल
लघुकथा - वायरल


कोरोना महामारी के लॉक डाउन में सभी लोग घरों में है। बाहर की सभी गतिविधियां बंद।भला ऐसे में मिसेज श्रीवास्तव, जिनकी जान ही पार्टी में बसती है, कैसे रह पाएंगी ?
पहले कुछ दिन तो श्रीवास्तव साहब गीत, डांस का टीक टोक वीडियो रिकॉर्ड किए, पोस्ट किए पर मैडम को वायरल नहीं करा पाए। अंत में, श्रीवास्तव साहब मटन खरीदे और मैडम डांस करते हुए कभी प्याज काट रही थी तो कभी मटन की तारीफ कर रही थी कि कोरोना से कितना सुरक्षित है मटन खाना।
हमलोग भी परिवार मित्र होने के चलते उनके आग्रह पर अपने सभी मित्र मंडली में शेयर कर आगे भी जारी रखने का रिक्वेस्ट किए। किसे नहीं पसंद है कि उसके परिचित सेलेब्स बन जाय ?
लोगों ने भी हाथों हाथ लिया, मात्र दस दिनों में ही हजारों शेयर और लाखों व्यूज़ के साथ बहुत तारीफ़ बटोर रही थी उनकी वीडियो, सही मायने में वायरल हो गई पर अभी सुन रहे हैं कि अब्दुल्ला के कोरोना पॉजिटिव होने से अपने परिवार और नौकरों के संग कॉरांटाइन कर रहे हैं श्रीवास्तव साहब।