STORYMIRROR

Ashutosh Atharv

Comedy

4  

Ashutosh Atharv

Comedy

गंध

गंध

1 min
340

एक कब्ज के रोगी 3 दिनों से परेशान था। वह डॉक्टर के पास गया, बोला- सर,आजकल पेट से निकली 'सिटी' के बाद भी कुछ गंध पता नहीं चलता है। बहुत परेशान है।

डॉक्टर बोला - क्या आपके घर के और लोगों को गंध लग रही है ?

रोगी - सर, वे लोग तो लगभग दो सालों से, इस आदत या रोग के कारण हमें घर में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर रख रहे थे।

रोगी - डॉक्टर साहब! अगर दो मिनट का समय दे तो आप खुद ही जांच कर बता सकते है।

डॉक्टर- बस बस,हो गया जांच, अब मेरे क्लीनिक को सैनिटाइजर से ज्यादा रूम फ्रेशनर की आवश्यकता है। आपको कन्फर्म कोरोना है, अब आप कोरोंटाइन ही रहे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy