STORYMIRROR

Saroj Verma

Comedy

4  

Saroj Verma

Comedy

क्या ?आपके टूथपेस्ट में नमक है

क्या ?आपके टूथपेस्ट में नमक है

5 mins
557

अचानक से कोई खूबसूरत लड़की दीवार तोड़कर आपके सामने प्रकट होकर पूछे कि।

क्या ? आपके टूथपेस्ट में नमक है...

तो बताइए आप क्या जवाब देंगें,क्योंकि कुछ समय पहले ये दुनिया का सबसे गम्भीर सवाल था।

ये सवाल टी वी पर आना इसलिए बन्द हुआ कि एक मनचले लड़के ने उस लड़की को ये जवाब दिया था।

नीचे गौर फरमाइएगा।.

कि पेस्ट में तो पता नहीं लेकिन मोहतरमा आप में बड़ा नमक है।

ये सुनकर उस लड़की ने उस लड़के मुँह पर माइक फेंककर मार दिया,जिससे लड़के की नाक टूट गई और लड़के ने पेस्ट कम्पनी पर मुकदमा कर दिया,तब से ये सवाल अब टी वी पर नहीं पूछा जाता।।

हमने तो बचपन से मीठा पेस्ट किया है,कुछ बच्चे तो स्कूलबैग में भी पेस्ट भर ले जाते थे और थोड़ी थोड़ी देर में चाटते रहते थे।।

हमारे जमाने में लालदन्त मंजन आता था,जिसे ऊँगली से घिसना पड़ता था,तीखा जरूर रहता था लेकिन उसमें नमक नहीं होता था।।

एक विज्ञापन और देखा होगा आप लोगों ने जिसमें छात्र अपनी अध्यापिका से सवाल करता है कि...

मैडम! कल रात आपने पालक की सब्जी खाई थी।

लो भइया!मतलब कुछ भी... कोई विज्ञापन बनाने वालों को बताओ कि आज के जमाने की कौन सी अध्यापिका है जो आइने में अपना मुँह देखें बिना स्कूल चली आएगी।

एक और पेस्ट है जिससे अगर आपने ब्रश कर लिया ना तो दिनभर पास आओ।पास आओ चिल्लाते रहोगे...

और एक कूल सोप का विज्ञापन है और अगर आपने उस साबुन से नहा लिया तो आपके लिए रेगिस्तान स्विट्जरलैंड बन जाएगा।।

और एक बात तो ना जाने कितने बार की आजमाई हुई हैं कि जब सोचे कि चलो आज टी वी देखते हुए खाना खाया जाए तो तभी टाँयलेट क्लीनर का विज्ञापन आएगा और इतना गन्दा टाँयलेट दिखाया जाता है कि कसम से उल्टी आ जाती है और कहीं आपका भोजन कढ़ी चावल हुआ तो फिर समझ लीजिए...😃

  पहले वो जनाब दो गड्ढों का टाँयलेट बनवाते हुए नजर आते थे फिर टाँयलेट को घर घर साफ करते हुए नज़र आते थे...

परफ्यूम के विज्ञापन भी ग़ज़ब आते हैं।

एक में तो बेटी का बाप कुनाल...कुनाल चिल्लाता रहता था,भाई लड़के को क्यों कोस रहा है अपनी बेटी सम्भाल।.लड़के तो होते ही आवारा हैं फिर व़ चाहे भजन ही क्यों ना गाता हो?

भाई एक परफ्यूम में तो वो जादू है कि लड़के अगर लगा ले तो लड़कियाँ पीछे भागने लगतीं हैं।

अब आते हैं इनरवेयर पर ,माशाल्लाह...एक ब्राण्ड तो ऐसा है कि अगर उसे पहन ले ना तो आपका काम बड़े आराम से हो जाएगा,एक और ब्राण्ड हैं जिसमें नायक कहता है कि उस ब्राण्ड के पहनने वालों की।..कभी नहीं...,..मतलब बोल और लिख नहीं सकते ज्यादा वल्गर हो जाएगा।।

 एक सीमेंट हैं जिसका स्लोगन हैं।

इस सीमेंट में जान हैं...तो भाई डाक्टर के पास काहे जाते हो मरीज को एक चम्मच घोलकर काहे नहीं पिला देते।

पता नहीं कौन सा पेंट है जिसे लगाने से भइया दीवारें बोल उठतीं हैं।.

मतलब कित्ता अच्छा लगेगा ना कि आपकी दोस्त दीवारें हो ,ज्यादा सुन्दर हो तो गर्लफ्रैंड भी बना लो,जो दिनभर आपसे बात करेंगी।हाय! क्या मस्त माहौल होगा? है ना!

एक साहब आते हैं जिन्होंने कोरोना आने से पहले हिदायतें दी थी कि पालिसी करवा लो..पालिसी करवा लो,शायद भाईसाहब को पहले से ज्ञात था कि कोरोना आने वाला है।।

एक मसाला आता है जिसमे बलवान खान आकर कहते हैं।

।.मसाले रिश्ते बनाएं,तो फालतू में ये मैरिज ब्यूरो और ना जाने कौन कौन सी साइट हैं,शादी करनी हो या करवानी हो तो ये वाला मसाला खाओ,रिश्ते खुदबखुद बन जाएगे।।

 आजकल तो पानमसाले में भी केशर का दम आने लगा है तो भइया इतना महंगा केशर क्यों खरीदा जाए? एक पुड़िया लाओ अपने ब्यंजन में मिलाओ और ब्यंजन तैयार...

आजकल तो इस सदी के महानायक,जिन्होंने तो सुबह के आपके पेट साफ होने से,आपके सो जाने तक जितनी भी चीँजें दिनचर्या में इस्तेमाल होती हैं वो सब बेंचते हैं,कुछ भी नहीं छोड़ा,

 और अगर आप टी वी बच्चों के साथ देख रहे हैं तो कभी कभी वो भी तो टपक पड़ती हैं जिसे देखकर सबके दिलों की धड़कनें रूक जाती हैं।ज्यादा शरमाइए मत सबको पता है कि हम किसकी बात कर रहे हैं।जो ये गाना गाते हुए नजर आती है।

मन क्यों बहका रे बहका,आधी रात को...

तो अगर आपका बच्चा छोटा है तो आपको फौरन डोरेमॉन या सिनचैन लगाना पड़ेगा कि कहीं बच्चा सवाल ना पूछ बैठे कि ।मम्मा! ये क्या हैं?ये आंटी कौन हैं?

 तब भी लोगों का जी नहीं भरा और लोगों ने अलग अलग चैनल खोल लिए,गोरे होने की क्रीम,लम्बाई बढ़ाने वाली दवा,पतले होने की दवा और भी बहुत कुछ।।

आप लोगों ने कभी एक चींज नोटिस की हीरोइन साबुन से चाहे जितना नहा ले लेकिन उस साबुन का नाम नहीं मिटता,जिस कलर का प्रोडक्ट होगा तो एक्टर भी उसी रंग के कपडो़ में नज़र आते हैं...

इतने सारे हेल्थ ड्रिंक ,इसमें प्रोटीन हैं,इसमे मिनरल्स हैं,इसमें कार्बोहाइड्रेट हैं,इसमें कैल्सियम हैं,बस रोटी दाल चावल ना खाओ,एक्सट्रा वर्जिन ओइल और भी ना जाने क्या क्या विज्ञापन आते हैं।।

लोग समझते ही नहीं कि विदेशों में उबला हुआ खाना खाया जाता है तो हम भी वही खाने लगें ,क्योंकि ये उनकी परम्परा है,उनके देश के वातावरण के अनुकूल हैं,उनके यहाँ कोन्टीनेन्टल खाने के साथ वाइन और रम का प्रयोग होता है और हमारे यहाँ खाने के साथ,आम पन्ना,नीबू पानी और छाछ का प्रयोग होता है क्योकि ये हमारी परम्परा है,हमारे वातावरण के अनुकूल है,लेकिन लोंग नहीं समझते और ना समझेंगे केवल नकल करेंगें।।

सरकारी चैनल में महानायक दरवाजा बन्द तो बिमारी बन्द।

मतलब कौन खोलकर रखता है भाई! और उसके सामने बैठकर खाना खाना पसंद करेगा।

 दो गड्ढों वाले शौचालय वाला नायक कहते कहते कभी नहीं थकता कि।

 ये टट्टी नहीं सोना है।

अब लिखते लिखते हमारा दिमाग़ भी बौराए गया है इसलिए बन्द करना पड़ेगा, बाक़ी और कभी।

तब तक के लिए राम-राम।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Comedy