STORYMIRROR

VanyA V@idehi

Tragedy

3  

VanyA V@idehi

Tragedy

कॉन्ट्रैक्ट मैरीज़

कॉन्ट्रैक्ट मैरीज़

2 mins
10

" मैंने कोई कांट्रैक्ट मैरिज नहीं सोचा था आर्यन ! मुझे लगा था अभी तुम समझौते की बात कर रहे हो लेकिन... शादी के बाद कल को तुम्हें अपने आप मुझसे प्यार हो जाएगा और फिर हम दोनों इस रिश्ते में हमेशा के लिए बंधकर रह जायेंगे!"


स्नेहा ने रोते हुए आर्यन से कहा तो आर्यन ने उसकी बात का मजाक उड़ाते हुए कहा,


 " ओहो स्नेहा....अब तुम इतनी भोली बनने का नाटक मत करो। मेरी मां ने तुम्हें पसंद किया था।और उनके लिए तुमसे अच्छी लड़की मेरे लिए नहीं हो सकती थी।


 लेकिन मैं तो लीजा से प्यार करता हूं और यह बात मैं तुमसे शादी के पहले ही बता दिया था फिर तुमने कैसे उम्मीद कर लिया कि मैं तुमसे प्यार करने लगूंगा!"


 " लेकिन आर्यन ...तुमने तो शादी के बाद कई बार मुझसे प्यार जताया और कई बार "आई लव यू " बोला और फिर मेरा इतना ख्याल रखा तो मुझे लगा कि तुम्हें मुझसे प्यार हो गया है और तुम लीजा को भूल गए हो और हम दोनों अपनी जिंदगी में और आगे पति-पत्नी के रूप में बढ़ चुके हैं !"


 स्नेहा की बात सुनकर एक पल के लिए आर्यन की हँसी रुक गई और वह सकते में आ गया। क्योंकि स्नेहा जो कह रही थी वह बिल्कुल सही था। उसने मन बहलाने के लिए या फिर स्नेहा को अपने साथ संबंध बनाने के लिए कई बार उससे " आई लव यू " कह कर उससे शारीरिक संबंध और घनिष्ठता बढ़ाने की कोशिश की थी ताकि वह आसानी से समर्पण कर दे और इसी बात को स्नेहा ने प्यार समझ लिया था। यह सोचकर आर्यन और उसका मजाक नहीं उड़कर स्नेह के प्रति सहानुभूति से भर गया।


 इन दोनों आर्यन स्नेहा का मजाक उड़ा लेता लेकिन अगली बार वह स्नेह के प्रति सहानुभूति महसूस करने लगा था कई एक बार उसने स्नेह के प्रति लगाव भी महसूस किया था लेकिन वह इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहता था क्योंकि वह तो लीजा से प्यार करता था।


 आर्यन बार-बार अपने मन को समझता था कि वह स्नेह से प्यार नहीं कर सकता वह उसे नेहा से कांट्रैक्ट मैरिज में बंधा हुआ है बस उससे ज्यादा कुछ नहीं।


क्रमशः 



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy