STORYMIRROR

Rudrakshi J Hariyani

Abstract Tragedy Inspirational

4  

Rudrakshi J Hariyani

Abstract Tragedy Inspirational

जिन्दगी से ज्यादा तो नही मांगा

जिन्दगी से ज्यादा तो नही मांगा

1 min
404

ऐ जिन्दगी अगर ज्यादा की माँग कर दी तो बता देना..

वंहि अपनि ख्वाहिशों को रोक लेगे....

तू सपनों को खुद मत तोड़ना..।


औकात से ज्यादा कि मांग करे तो रोक देना तू हमे...

खुद मत निकलना हमें आईना दिखाने..।


मौत से पहले हमें मुस्कुरा लेने देना...

यूं ही अचानक मत ले जाना..।


खुद को तो समक्षा लेगें हम

पर तेरा दिया जख्म दृढ़ हर पल होता रहेगा

ना जख्म भरेगा ना भुलाने देगा ....।।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract