STORYMIRROR

राकेश सिंह सोनू

Tragedy

3  

राकेश सिंह सोनू

Tragedy

इंसाफ

इंसाफ

1 min
210

उनकी बहन के साथ अन्याय हो गया।वे खून खराबे को तैयार हो गए।अगले दिन गांव के पंचों ने अदभुत फैसला सुनाया – “वे अपनी बहन का बदला अपराधी की बहन से ले लें.” सुनकर वे बहुत खुश हुए।अपराधी की बहन को घर के अंदर से घसीटकर लाया गया।गांववाले तमाशा देखते रहे और सरेआम बारी बारी से उन्होंने भूख मिटाई।वह बेहोश हो चुकी थी मगर उनके चेहरे पर चमक थी।शायद उन्होंने अपनी बहन को इंसाफ दिला दिया था.



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy