मौका
मौका
1 min
222
बहुत दिनों बाद एक पुराने मित्र को याद आई मेरी तो वह मिलने चला आया।मैं और वो छत पर टहलने लगे।वह बातें मुझसे कर रहा था मगर नज़र थी पास वाले छत पर जहाँ थी एक खूबसूरत लड़की।एक पल भी नहीं बीता कि अचानक वह नीचे चली गई।मित्र थोड़ा परेशान हुआ।“अरे, मैं तो भूल ही गया मुझे एक जगह जाना था।अच्छा चलता हूँ देर हो रही है”, इतना कहकर वह भी आँखों से ओझल हो गया.
