STORYMIRROR

Dr.BRIJESH MAHADEV

Inspirational Children

2  

Dr.BRIJESH MAHADEV

Inspirational Children

हौसला

हौसला

1 min
115

एक बार एक जंगल में आग लग गयी, और सभी जीव जंतु आग बुझाने के लिए पानी लाने लगे, और उसी में एक चिड़िया और एक कौवा भी था, चिड़िया भी अपनी चोंच से पानी ला ला कर आग बुझाने लगी, यह देख कर कौवा जोर जोर से हँसने लगा और बोला अरे पागल चिड़िया तेरी एक चोंच पानी से जंगल की आग नहीं बुझने वाली, तू क्यों परेशान हो रही है

यह सुनकर चिड़िया ने बहुत खूबसूरत जवाब दिया -

मूर्ख कौव्वे आज से कुछ समय बाद जब जंगल का इतिहास लिखा जायेगा या इस आग का जिक्र होगा तो " मेरा नाम आग बुझाने वालों में लिखा जायेगा न की तुम्हारी तरह दूर से देखने वालों में, कौवा चुप हो गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational