STORYMIRROR

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Crime

3  

रश्मि संजय (रश्मि लहर) श्रीवास्तव

Crime

हा! मेरी बिटिया

हा! मेरी बिटिया

1 min
177


अपने रौंदे, जख़्मी शरीर को समेटते हुए पन्द्रह वर्षीय वैशाली, जो कि सेठ पंचूलाल की बेटी की सहेली थी,  सिसकियों के साथ चीखने का प्रयास करती हुई बोली ..


"सेठ! तेरी बेटी को गुंडे उठा कर ले जा रहे थे, उसकी कातर चीख सुनकर मैंने उसे बचाने का प्रयास किया, पर वे लोग उसे बड़ी गाड़ी के भीतर ढकेल कर भाग रहे थे, तभी मैं भागती हुई तुझे बताने आ गई थी और तूने मेरा ही शील भंग कर दिया! धिक्कार है...थू है तुझ पे सेठ!"


   अपनी विजय की खुशी में गाफिल सेठ के पैर यह सुनते ही वहीं जम गए और वह जोर से चिल्ला पड़ा..


"हा! मेरी बिटिया!"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Crime