STORYMIRROR

Naresh Bokan Gujjar

Tragedy

2  

Naresh Bokan Gujjar

Tragedy

ग़रीब की बेटी

ग़रीब की बेटी

3 mins
519

       

पड़ोस वाले‌ शर्मा जी कि बहु दहेज़ में कितना कुछ लेकर आई है और एक तुम हो जो अपने घर से खाली हाथ लिए हमारे पल्ले पड़ गयी " -प्रतीक की माँ अपनी बहु से कहती है।" "मगर माँ जी आपको हमारे घर की हालत का तो पता है ना मेरे पिताजी बहुत ग़रीब है और फिर आपने और बाबूजी ने भी तो यही कहा था के आपको मेरे सिवा कुछ नहीं चाहिए। आपने ही कहा था कि लड़की हम दो जोड़ी कपड़ों में ही ले जाएँगे - " विनिता अपनी सास से कहती है।

विनिता एक ग़रीब किसान की बेटी है जिसकी शादी अभी दो महीने पहले ही पास के गाँव के जमींदार रामप्रसाद के‌ लड़के प्रतीक से हुई। प्रतीक बीए तक पढ़ा है। जबकि विनिता अपने घर के खराब हालातों के कारण बारहवीं तक ही पढ़ पाई। मगर विनिता में संस्कारों का समावेश प्रतीक और उसके परिवार से कहीं अधिक था। जमींदार के घर से जब विनिता के लिए रिश्ते की बात आई तो उसके माता पिता की ख़ुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें लगा कि उनकी बेटी के तो भाग खुल गए। शादी से पहले ऊँची ऊँची बातें करने वाले जमींदार परिवार की असलियत का पता विनिता को शादी के बाद चला जब उसकी सास ससुर उसे दहेज़ के लिए परेशान करने लगे।

जब विनिता ने इसके बारे में प्रतीक से कहा तो प्रतीक कहता है- " तो इसमें गलत बात क्या है माँ बाबूजी ठीक ही तो कहते है अगर हमने कुछ नहीं मांगा तो इसका ये मतलब नहीं के तुम्हारे पिताजी कुछ नहीं देंगे। उन्हें कम से कम हमारी इज़्ज़त का तो ख्याल रखना चाहिए था। हम गाँव के बहुत बड़े जमींदार है।"

अपने पति का बदला हुआ चेहरा देखकर विनिता सारी बातें चिट्ठी के जरिए अपने पिता को बताती है और उन्हें मिलने को कहती है। विनिता के पिता जब उससे मिलने उसके ससुराल जाते है तो विनिता के सास ससुर और उसका पति विनिता के पिता की बेज्जती करते है। विनिता के पिता उनसे कहते है कि "वो कुछ भी करके उनकी सारी माँगे पूरी कर देंगे चाहे इसके लिए उन्हे कर्ज उठाना पड़े।" विनिता अपने पिता से ऐसा करने से मना करती है। मगर उसके ससुराल वालो के सामने उसकी एक ना चली।

दिन गुजरते रहे और विनिता के ससुराल वालो का उसे प्रताड़ित करना और भी बढ़ता गया, अब बात मार पीट पर आ चुकी थी। एक दिन जब विनिता को उसके गाँव में रहने वाला मुहँबोला भाई मिला तो उसने बताया कि उसके पिता अपना घर बेचने की बात कर रहे थे तो उसके पैरो के नीचे से ज़मीन निकल गई। उसने एक चिट्ठी लिखी और अपने मुहँबोले भाई को दी और कहा "यह चिट्ठी मेरे पिता को दे देना।" 

 चिट्ठी जब उसके पिता के पास पहुँची तो उसने आन्नद ( विनिता का मुहँबोला भाई) को चिट्ठी पढ़ने को कहा। 

 आन्नद चिट्ठी पढ़नी शुरू करता है- 

  "कर्ज से ना कंधे झुके, ना सर झुके शर्म से, बाबुल तेरी बेटी तो अर्थी पर निकली है अपने घर से"



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy