एक बंदा दिल से इज़हार
एक बंदा दिल से इज़हार
एक बंदा दिल से इज़हार
*******************
रघुपति राघव राजा राम l पतित पावन सीता राम l
मंगल परशन राजा राम l पतित पावन सीता राम l
शुभ शांति विधायक राजा राम l पतित पावन सीता राम l
बरा भय दानरत राजा राम l पतित पावन सीता राम l
निर्भय करो प्रभु राजा राम l पतित पावन सीता राम l
दीन दयाल प्रभु राजा राम l पतित पावन सीता राम l
राजा राम जय सीता राम l पतित पावन सीता राम l
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम l सबको सन्मति दें भगवान l
रघुपति राघव राजा राम l पतित पावन सीता राम l
हे रोम रोम में बसने वाले राम! हम आपसे ये बिनती है कि
हमको आप सदा कृपा करें l मात सीता देवी को हमारे ये विनती है कि इस घोर कलियुग में उनका स्वरूप हर विश्वासी महिलाओं को हमेशा मानवों के पाप दृष्टि से बचा के रखें l क्योंकि आज आपकी रचना ये सुंदर धरती पर महिलाओं की तादाद में कमी के कारण आहिस्ता आहिस्ता मानव समाज विलुप्त होने वाला है l
सिया रामजी की कृपा से आज महात्मा जी उनके अहिंसा अस्त्र कि शक्ति पर भारत माता को फिरंगी शासन से आजादी दिलाएं l हम जो आजादी आज भुगत रहे हैं सब आप दोनों के बदौलत से l इसलिए हम सब भारतवासी आपके सामने अनंत काल आभारी रहते हैं l आज विश्व की संकटपूर्ण परिस्थिति में हम आप दोनों से हार्दिक विनती कर रहे हैं कि इस खूबसूरत ब्रह्मांड को हर तरह बुरी नज़र से बचाइये और हमारे मानव लोक में हरियाली, सुख शांति क़यामत तक कायम रहें l
और भी आप दोनों को हमारे दिल से फरियाद है कि आपके परम प्रिय बंदा अंजनेय जी को ज़रा सा हिदायत दें कि उनकी सकारात्मक ऊर्जा से धरती वासियों को एक नकारात्मक ऊर्जा शून्य सुकून में भरा हुआ माहौल मुकर्रर करें और इंसानियत को क़यामत तक बरकरार रखें l जय सियाराम जय हनुमानजी l ॐ शान्ति l
