ए मुसाफिर
ए मुसाफिर


याद बहुत करते हैं तुमको , ए मुसाफिर,
जल्द ही दुनिया में वापिस अजाओ ए मुसाफिर ।
घूमना है मुझे तेरे संग ए मुसाफिर, तेरे रंग में डूब जाएंगे ए मुसाफिर।
काश हम तेरी छांव में लौट आए ज़िन्दगी, ज़िन्दगी बहुत अजीब है,
पता नहीं किस मोड़ पर हमे ले जाए।