STORYMIRROR

Rohit Verma

Drama

3  

Rohit Verma

Drama

छोटू और बडू और शादी

छोटू और बडू और शादी

1 min
291

एक शहर में दो भाई रहते थे छोटू और बड़ू. दोनों ही हमशक्ल थे लेकिन दोनों का बोलचाल बिल्कुल अलग था एक दयालु और एक लड़ाकू था बड़ू लड़ाकू और छोटू दयालु. बडू का शीघ्र ही विवाह होने वाला था. छोटू को बडू की बरात में जाने से साफ साफ इंकार कर दिया.

छोटू को मन ही मन गुस्सा आया. चमेली जो बडू की पत्नी बन कर आई. सुहागरात की रात थी बडू भी काफी उत्सुक था लेकिन शादी का खाना खाने की वजह से बडू का पेट खराब हो गया. सुहागरात की रात थी बडू की सुहागरात पर पानी फिर गया लेकिन छोटू को तो बदला लेना था ही तो सुहागरात छोटू ने मना ली जब बडू को इसकी भनक पड़ी तो वह गुस्से से लाल हो गया जब चमेली को पडी इसकी खबर तो वह शर्मा शर्मा कर लाल हो गई.तलाक लेकर चमेली छोटू की हो गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama