STORYMIRROR

JYOTI MEENA

Abstract Tragedy Inspirational

4  

JYOTI MEENA

Abstract Tragedy Inspirational

चार लोग और उनकी कहीं बाते हैं

चार लोग और उनकी कहीं बाते हैं

2 mins
232

हम रोज की तरह अपनी बालकनी में बैठे कॉफी का लुफत उठा रहे थे तभी हमारे कानों में साइड वाली बालकनी में हो रही लड़ाई की चीखें पड़ी और फिर क्या हम भी बाकियों से उसे कुछ कम तो ना थे हम भी उस लड़ाई लड़ाई को सुनने लगे तो हम तो पता चला कि वह जो स्त्री है वह अपनी बेटी पर चिल्ला रही है और उसके पिता उसकी अपनी बीवी को समझा रहे हैं कि तुम शांत हो जाओ पर वह तो मानती नहीं और जोर से चिल्लाने लगती है फिर थोड़ा और सुनने पर पता चलता है कि उस लड़की को एयरहोस्टेस बनना है पर उसकी मां को यह डर है कि चार लोग क्या कहेंगे कि तुम्हारी बेटी कैसे काम करती है समाज में इस काम को लोग अच्छी नजरों से नहीं देखते कहते हैं कि ऐसा काम करती वह लड़कियां बिगड़ जाती हैं।

मैं उनसे अश्लील काम कराए जाते हैं वही लड़की का पिता अपनी बीवी को रोकते हुए कहता है कि अरे भाग्यवान तुम भी कौन सी शादियों की बात कर रही हो ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि यह तो एक अच्छा काम है एक एक देश से दूसरे देश में जाना और तुम खुद ही सोचो वह जाकर कितना सीखेगी कितना कुछ समझेगी नए लोग नया देश और तुम भी क्या लोगों की बात करते हो इतना पढ़ाया है उसकी इच्छा है कुछ बढ़ने की तो करने दो और लोग का क्या है वह आज कुछ कहेंगे कल कुछ बन जाएगी तब कुछ और तुम्हें हमारी बेटी की खुशियों से ज्यादा लोगों की परवाह कब से होने लगी फिर मां कहती है एक दिन शादी कर के दूसरे घर में भेजना है लोग क्या सोचेंगे कि मां-बाप ने ऐसा काम करने के लिए कैसे हां कर दी।

कौन क्या करेगा ऐसी लड़की से फिर क्या था पत्नी के आगे उनकी एक न चली और ना ही उन लोगों को क्या कहेंगे पर उस लड़की की मां ने उसके अरमानों पर चिता जला दी और यह बात सुनकर अपनी कॉफी खत्म करके हम सोच में पड़ गए।

कि ऐसे चार लोग जिन्हें ना हमने कभी देखा ना हमसे कभी बात की ना ही उन्हें जानते हैं तो वह कैसे किसी के भविष्य पर मंडरा सकते हैं यहां तक कि उस इंसान के अरमानों को अपने हिसाब से बदल सकते हैं क्या वह लोग इतनी शक्तिशाली है कि किसी इंसान के सपनों को केवल अपनी सोच से खत्म कर सकते हैं न जाने कब यह चार लोग किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना बंद करेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract