STORYMIRROR

Prabodh Govil

Drama

4  

Prabodh Govil

Drama

बसंती की बसंत पंचमी- 19

बसंती की बसंत पंचमी- 19

2 mins
158

अभी श्रीमती कुनकुनवाला के घर होने वाली पार्टी में कुछ ही दिन शेष थे कि सहसा एक धमाका हुआ। धमाका कोई बम या पटाख़े का नहीं था, ये तो ऐसा धमाका था कि श्रीमती कुनकुनवाला के साथ- साथ बाक़ी सभी महिलाओं की भी किस्मत खुल गई।

हुआ यूं कि एक फ़िल्म प्रोड्यूसर ने उनसे फ़ोन पर संपर्क किया और कहा कि वो एक फ़िल्म बना रहा है जिसकी शूटिंग वो श्रीमती कुनकुनवाला की कॉलोनी में ही करना चाहता है। उसने कॉलोनी की सोसायटी से इसकी परमीशन भी ले ली है, लेकिन एक दिक्कत ये आ रही है कि अभी शहर में बाहर से आने वालों के लिए पूरी तरह से आवागमन के साधन आसानी से उपलब्धनहीं हो सके हैं, इसलिए वो फ़िल्म निर्माता यहीं से लोकल कलाकारों को ही लेकर अपनी फिल्म पूरी करना चाहता है।

जैसे ही श्रीमती कुनकुनवाला को ये बताया गया कि इस फ़िल्म में आठ - दस महिलाओं की ही भूमिका है तो उनका मन बल्लियों उछलने लगा। 

उन्होंने सब काम छोड़ कर पहले अपनी सब सहेलियों को यह सूचना दी। जिस जिस ने भी सुना, उसके दिल के तारों पर मानो जल तरंग सी बजने लगी।

फ़िल्म में काम? वो भी घर बैठे - बैठे? वो भी अपनी ही कॉलोनी में? सबका मन मयूर नाचने लगा। 

ख़ुदा जब देता है तो छप्पर फाड़कर ही देता है। कहां तो इतने दिनों तक सब अपने अपने घर में कैद होकर घर के काम में ही कोल्हू के बैल की तरह जुटी हुई थीं और अब सीधे फ़िल्म एक्ट्रेस बनने का मौका???

वाह! मज़ा आ गया। 

श्रीमती कुन कुनवाला ने सबको बताया कि जिस दिन अपनी पार्टी है उसी दिन यहां प्रोड्यूसर साहब को भी बुला लिया है। वो यहीं सबको एक साथ फ़िल्म की कहानी भी सुना देंगे। डायरेक्टर साहब भी आयेंगे।

अब तो समय काटे नहीं कट रहा था। सबको इंतजार था, पार्टी वाले दिन का..!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama