STORYMIRROR

Nandita Srivastava

Drama

2  

Nandita Srivastava

Drama

बरेठीन

बरेठीन

1 min
399

बरेठीन का मतलब होता है धोबिन या कपड़ा धोने वाली।

यह हमारे यहाँ की बोलचाल की भाषा है। हमारे पड़ोस में रहने वाली धोबिन हमारे सामने शराबी पति की बीवी ठसकेदार सास, तीन तानशाह ननदों की छुईमुई सी भावज बनकर उतरी।

पाँच साल में पाँच बेटे-बेटियों की माँ बनी दिन भर काम रात में मार खाकर पति का बिसतर गरम करना। यही उसकी रूटीन थी। एक दिन पता चला कि उसने जहर खा लिया।

आनन फानन उसको बचा तो लिया गया पर बरेठीन का नया रूप अवतरित हुआ। उसने लड़ना सीख लिया शायद अपने बेटे बेटियों को देखकर उसको हौसला आ गया। अब वह मार नहीं खाती है, वरन पलटवार करती है। अब पति नहीं रहा, सास और ननद उसके गुलाम है। उसको देखकर खुशी होती है। सही बात है किसी को इतना ना सताओ कि बागी बन जाये, बगावत से पूरी सलतनत उजड़ गयी।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi story from Drama