ब्रांडेड
ब्रांडेड


आजकल बड़े शोरूम में से लगी हुई है मैं भी खुशी-खुशी सेल में से साड़ी लेकर आई और वह भी ब्रांडेड मैं 5000 की साड़ी लेकर आई और उसको अलमारी में रख दिया सोच रही थी तीज पर पहनूंगी। मेरे घर में काम करने वाली है । वह भी आज बड़ी खुश नजर आ रही थी मैंने उससे कहा क्या बात है आज बड़ी खुश नजर आ रही हो ।मैं बोली ",हां जी मैं आज फ्रेंड्स गई थी ट्रेंड्स शोरूम हां हां वही बड़े मॉल है ना वहीं पर तो ।",वहां क्या करने गई थी? ", मैंने पूछा। ", मॉल गई थी मैं मेम साहब बड़ी से लगी थी मैंने भी अपने लिए साड़ी ली है तीज पर पहनूंगी। ", "अरे वाह तुम भी मॉल से कपड़े खरीद ती हो दिखाओ तो जरा कैसी लाई हो?"
यह साड़ी तो वही थी जो मैं खरीद कर लाई थी मैंने कहा कि "तू मुझसे 10000 ले ले लेकिन प्लीज यह साड़ी मत पहनना प्लीज क्योंकि मैं यह साड़ी बड़े चाव से लाई । " आप कैसी बात करहो आपको मालूम है एक मैडम पहनती थी ऐसी साड़ी मैं बड़ा रुपया जोड़ जोड़ कर इकट्ठा की हूं ऐसा मत करिए नको करो ना ऐसा मैं तेरी साड़ी तीज पर पहनूंगी।" मेरे तो जैसे अरमानों पर पानी फिर गया अगर मैं नहीं साड़ी को पहना और सोसाइटी में मेरी क्या इज्जत रह जाएगी मैं अपना मन म
ार कर एक बार किस काम से निकाल दूं लेकिन उसे फायदा क्या होगा कहीं भी काम करेगी और साड़ी पहनकर जाएगी तो मैं मजाक बनेगी मेरी। सोच सोच कर परेशान थी मैंने कहा कि अब मैं क्या करूं वह हंसते हुए बाहर निकल गए उन्हें किसी पार्टी में जाना था मैं तैयार होकर बाहर निकले बाहर निकले थे थोड़ी देर बाद जनाब वापस आते हैं मैंने कहा "क्या बात हो गई?", "क्या बात क्या हो गई यार तुम कैसे कपड़े लेकर आती हो मेरे लिए सब्जी वाले ने भी वैसी कमीज पहनी है जैसी मैंने पहनी है यह हो क्या रहा है क्या हो रहा है अच्छे दिन आ गए सब के सब लोगअरे वह पेंट करने वाला आया था हमारे घर जिस टाइम पर पेंट कर रहा था तो फटे हुए कपड़े पहने हुए थे कहीं पुराने लेकर आया था नहर से लेकिन जब वह नहा धोकर पहनने बैठा तो मालूम है उसे 10000 की जींस पहन रखी थी 10000 की और क्या तुम कैसे समझती हो कहने का मतलब यह है यह लोग मेहनत करते हैं तो कोशिश इनकी यही है यह भी हीरो दिखाई दे यह भी ब्रांडेड कपड़े पहने सारा कल्चर हमारा फॉरेन कंट्री से आ रहा है जैसे वह लोग आज के आज के आज के आज खर्च करते वही स्थिति आज हम लोग भी कर रहे हैं देखा देखी सब कुछ बदलता जा रहा है लगता है अच्छे दिन आ गए.