STORYMIRROR

Gurwinder Singh

Romance

4  

Gurwinder Singh

Romance

बेपनाह मोहब्बत

बेपनाह मोहब्बत

2 mins
391

ये कहानी है दो प्यार करने बालों की, जिसने एक दूसरे को विना देखे प्यार किया था। इंटरनेट और सोशल मीडिया की द्वारा। सारा पढ़ने बाली लड़की है, उसके सभी दोस्त सिर्फ मस्ती करने वाले हैं।सारा हॉस्टल में रह कर अपनी स्टडी करती है।एक दिन अपने दोस्तों के बहुत फोर्स करने पर सारा (लड़की का नाम) ने सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाए ,बहुत दिनो तक वो चलाती रही पर उसे अब तक कोई नही मिला,उसकी दोस्तो को लगा शायद फेसबुक पर इसे कोई मिल जाय क्योंकि उसकी सभी दोस्तों के बॉय फ्रेंड थे सिवाए सारा के । फिर सारा ने कई दिनों तक फेसबुक नहीं चलाया।वो अपनी पढ़ाई में फिर बिजी हो गई।उसकी दोस्त रोज पूछती की कोई मिला क्या,और वो सर हिला कर न में जवाब देती।

एक दिन उसकी सबसे अच्छी दोस्त प्रीति ने पूछ ही लिया की "आखिर उसे कैसा लड़का चाहिए।"

उसने जवाब दिया की उसे सरदार बहुत पसंद हैं, जब भी कोई सरदार उसके सामने से गुजरता है वो उसी को देखती रहती है, उसके दिल में सरदारों के लिए बहुत रिस्पेक्ट है, वो किसी सरदार लड़के से ही प्यार करना चाहती है!

प्रीति बोली "फिर तो मिल पाना मुस्किल है, सरदार ऐसे हर किसी को घास नहीं डालते,बहुत एटीट्यूड होता है उनके" अंदर,सारा बोली "तो क्या तू मुझे ऐरा गैरा समझती है, जिससे प्यार करूंगी ना मैं वो बहुत खुशनसीब होगा, क्योंकि सोच मेरे सपने कुछ अलग ही है।तुम लोगो के जैसे गालियां नही दिया करूंगी उसे।मैं एक स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप रखूंगी।

उसकी बातों को समझा करूंगी,और उसकी रिस्पेक्ट किया करूंगी, उसकी फैमिली को बहुत प्यार करूंगी।"

"वो तो मुझे पता है जो भी तुझे प्यार करेगा वो बहुत खुशनसीब होगी, फ्रेश लड़की जो मिलेगी उसे।'"

"लेकिन प्रीति,अगर उसने मुझे गलत लड़की समझा तो क्योंकि सब कहते है की फेसबुक चलाने बाली लड़कियां गलत होती हैं।"

"अरे पागल है क्या???अगर वो अच्छा और समझदार लड़का होगा तो नही समझेगा।"

"सारा एक बात कहूं::::::::::::हां::::::::::मैं तुझे बहुत प्यार करती हुं कैसे तुझे उसके साथ देखूंगी।"

"अच्छा!!! मैं भी बहुत प्यार करती हुं तुझे, मैं तो मना कर रही थी फेसबुक चलाने को तुम्ही सब ने फोर्स किया था ना"

"चल कोई बात नही पास तो जायदा मेरे ही रहेगी।"

"हां::,अब खाना खाने चले। "

ओके।


जानिए अगले भाग में ,क्या सारा को मिलेगा उसकी पसंद का लडका।।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance