बचत की सीख
बचत की सीख


"क्यूँ मूड खराब है बेटा"?स्वाति की माँ ने पूछा
"मत पूछो माँ.. क्या नसीब है, बड़ी बड़ी सेल लगी हुई है, लोग दौड़े जा रहे हैं और मैं बस कंजूस बने पड़ी, पाई पाई जोड़ते हुए" स्वाति शिकायत का बोरा खोल चुकी थी।
"बेटा!खर्चीला होना कौन सी अच्छी चीज़ है? जरूरत की चीज़ खरीदना और बचत करना सही निर्णय है .. बेटा खुश रहना सीखो! वर्ना गृहस्थी चलाना इस मँहगाई में बहुत मुश्किल होता है" माँ ने समझाया
" हाँ माँ! शायद तुम ठीक कह रही हो".. स्वाति शर्मिंदा थी ।