STORYMIRROR

Anand Prakash Jain

Abstract

4.3  

Anand Prakash Jain

Abstract

**बचपन के ख़्वाब**

**बचपन के ख़्वाब**

1 min
3.3K



यक़ीनन आपका बचपन भी किसी किस्से कहानियों की तरह बेहद खूबसूरत रहा होगा औरआपने भी मेरी ही तरह अपने भविष्य को लेकर कई ख़्वाब बुने होंगे,पर्दे पर या सिनेमा में किसी कलाकार को देख एक्टर बनना चाहा होगा, अस्पताल में किसी चिकित्सक को देख, डॉक्टर बनना चाहा होगा, रेडियो पर किसी संगीतकार को सुन को, सिंगर बनना चाहता होगा, गांव/शहर के किसी वर्दीधारी सिपाहियों को देख, पुलिस बनना चाहा होगा, मिसाईल उड़ाते किसी वैज्ञानिक को देख, साइंटिस्ट बनना चाहा होगा, अपने उत्प

ादों के जरिए आपके दिलों में राज़ करने वाले किसी व्यवसायी को देख, इंडस्ट्रलिस्ट बनना चाहा होगा, देश में शासन संभाले किसी नेता को देख, पॉलिटिशियन बनना चाहा होगा, या आजाद भारत के किसी वीर सपूत की निष्ठा से गौरवान्वित हो देश का रक्षक,सोल्जर बनना चाहता होगा,अब प्रश्न यह है कि हम सभी में से कितने आज अपने बचपन के किसी ख़्वाब को यथार्थ बनाने को प्रयासरत है? या किसी नेता की तरह हमने भी ख़ुद ही की आंखो में धूल झोंक, मिथ्या वादे किए है!

सोचिएगा ज़रूर!



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract