STORYMIRROR

Hariom Sultanpuri

Abstract

4  

Hariom Sultanpuri

Abstract

अंतर्मन

अंतर्मन

1 min
709

कहता है ये अंतर्मन

मै हूं अब कितना निर्धन।

जीवन की अभिलाषा पूरी,

करने गुजर रहा है ये जीवन।


खुद में खुद को ढूंढ रहा है,

मेरा प्यासा अंतर्मन।

अद्भुत जीवन की क्षमता को,

लिए कसौटी फिरता मन।

कहता है ये अंतर्मन,

मै हूं अब कितना निर्धन।


आओ थोड़ी पहल करें हम,

चलो सुधारे अपना मन।

लेकर ज्योति हाथ में अपने,

सुखद करें अपना जीवन।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract