आंखों में आंसू
आंखों में आंसू


माँ, क्या तुम 30 रुपये दोगे? मेरे बेटे को तेज बुखार हो गया। अस्पताल जाना है। रमा ने असहाय होकर कहा।
जानकी कठोरता से कहा, मेरे पास पैसा कहाँ से आएगा ? अब महीना भी खत्म हो गया है। जानकी ने मुस्कराते हुए रुखाई से कहा और एक तरफ हो गई।
नानी, नानी मुझे 30 रुपए मुझे जरूरत है।
मुझे चॉकलेट खरीदना है जानकी की बड़ी बेटि की बेटे राम ने पूछा, ठीक है। जानकी ने प्यार से अपने पोते राम को 30 रुपये दिए। बेबस रमा अपनी सास की आंखों में आंसू भर देख रही थी और क्या कर सकती है।