आभासी दुनिया का मायाजाल
आभासी दुनिया का मायाजाल
वायरल होने की ललक कुछ इस तरह हावी है कि जिसमें दोस्त घर परिवार समाज कुछ नहीं रह जाता है..!आभासी दुनिया का जादू तो कभी कभी इस कदर सर चढ़ कर बोलता है कि इसके इंद्र जाल को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है..!
तो कहानी कुछ इस तरह है नहीं नहीं कहानी कहना सही नहीं होगा तो आपबीती कु़छ इस तरह है...!
फेसबुक से एक ग्रुप के जरिये दोस्ती हुई ठीक उसी तरह जैसे अक्सर होती है फ्रेंड रिक्वेस्ट ऐक्सेप्ट मैसेज फोन नं एक्सचेंज फिर फोन पर बातें यहॉं नाम ना लेते हुये अनीता (काल्पनिक नाम ) और बबिता (काल्पनिक नाम) में बात करते हैं अब हुआ कुछ यूं कि अनीता की फैमिली पड़ गई किसी प्राब्लम में तो उसने अपना फेसबुक डीऐक्टिवेट कर दिया अब बबिता ठहरी साफ दिल की उसने कई तरीकों से खोज खबर ली पर अनीता का कहीं पता नहीं चला बबिता फिर निराश होकर बैठ कई.इस तरह कई दिन कई हफ्ते बीत गये फिर एक दिन अचानक अनीता का फोन आया उसने अपनी सारी परेशानी बता़ई बबिता नें उसको समझाया उसका हौसला बढ़ाया धीरे धीरे बात करते करते अनीता जो कि डिप्रेशन का शिकार हो गई थी बबिता को प्यार भरे व्यवहार व समझाने से धीरे धीरे अपनी मानसिक अवस्था से बाहर आने लगी..!
एक दिन उसने अपना फेसबुक भी ऐक्टिवेट कर लिया धीरे धीरे अनीता नें अपनी सारी परेशानी बबिता से डिस्कस करनी शुरू की बबिता को जो भी समझ में आता अनीता को अच्छे से बताती धीरे धीरे अनीता को भी बबिता की तरह लि़खने का शौक सवार हुआ दोनों अलग अलग प्लेटफार्म पर लिखने लगीं कई बार अनीता विजयी होती तो कई बार बबिता धीरे धीरे ये वायरल होने का नशा अनीता पर हावी होने लगा ...!
कब उसका यह नशा जलन के जहर में बदल गया उसको भी पता नहीं चला। एक दिन बबिता ने देखा कि अनीता का अकाऊंट फिर से डिएक्टिवेट है और अनीता का दूसरा अकाउंट चालू है बबिता ने सोचा एक खुला है इसलिये बन्द कर दिया होगा ...एक दिन गृहलक्ष्मी के पेज पर अनीता की फोटो देख बबिता का माथा ठनका उसको कुछ दाल में काला लगा इसके लिये उसने सरिता(काल्पनिक नाम) की सहायता ली तब सरिता ने जब अनीता की प्रोफाइल को चेक किया तो वह खुला हुआ था ....!
किसी को कुछ समझ आया ??
चलिये हम बताते हैं हुआ यह कि बबिता को अनीता ने ब्लॉक कर दिया था और दूसरे अकाउंट से बबिता पर नजर रखी जा रही थी सारा मामला समझ बबिता ने अनीता के दूसरे अकाउंट को ब्लॉक किया और व्हाट्सऐप पर मैसेज किया
थैंक्स फॉर ब्लॉकिंग मी ..!
अब उधर से जो रिप्लाई आया उसने तो और भी शॉक्ड किया कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था इसलिये ब्लॉक करना पड़ा कि कहीं तुम्हारा भी ना हो जाये...!
अपने शक की पुष्टि के लिये बबिता ने फिर सरिता की मदद ली सरिता ने बताया केवल तुम्ही ब्लॉक हो बाकी सब तो हैं..!
अब बबिता को समझ आया कि हुआ क्या था ?
लेकिन एक प्रश्न जो रह रह कर उसके भीतर कौंधता था कि ...
आभासी दुनिया की चमक धमक और वायरल होने की ललक एक इंसान को क्या से क्या बना देती है कि इंसान अपने शुभचिंतक दोस्त की पीठ में छुरा भोंकने से भी बाज नहीं आता है .!
.किसलिये जरा सी प्रसिद्धि के लिये लेकिन धोखा धोखा ही होता है और प्रकृति का नियम है जो दिया है वो लौटेगा जरूर...तो जरा संभल कर
यह आभासी दुनिया का मायाजाल है ..,
यहॉं कहने को सब दोस्त हैं लेकिन पीठ पीछे सब कमाल है..!!
पर कुछ लोग जो यहॉं मिले उन्होंने बबिता का भरोसा टूटने नहीं किया कि इस दुनिया में बुरे लोगों क सा़थ चंद अच्छे लोग भी हैं ...!!!
