योग दिवस
योग दिवस
मिले सदा जब योग की छत्र-छाया
रहे सरल मन और निरोगी काया !
अपने योगगुरु को करो नित नमन
योगाचार्य को है ये सदा श्रद्धा सुमन !
चक्रासन,वज्रासन,मयूरासन,धनुरासन
अपनाए नित योगासन हैं मनभावन !
करते हैं सारे व्यायाम स्वास्थ्य की वृद्धि
अपनाकर पाए जीवन में समृद्धि के सामान।