STORYMIRROR

यही प्यार है मेरे लिए

यही प्यार है मेरे लिए

2 mins
323


जब कभी वो तेज़ी से चलते हुए

यूँ ही मुड़कर देख लेता है,

वो पल ही प्यार है मेरे लिए...


कभी मन उदास सा लगे और

उसकी तस्वीर पर नज़र ठहरे,

उन ठहरती निगाहों का सुकून ही

प्यार है मेरे लिए...


समंदर की लहरों के बीच

बच्ची बन जाने पर मुस्कुराते हुए कहे,

तुम खेलो, बचाने को मैं हूँ ना,

ये भरोसा ही प्यार है मेरे लिए...


लोगों के बीच जब वो

आँखों के इशारे से पूछे,

“सब ठीक है ना”,

वो फ़िक्र ही प्यार है मेरे लिए....


तुम बस सपने देखो,

उनको पूरा करने मैं हूँ ना,

ये आश्वासन ही प्यार है मेरे लिए....


वो रूढ़िवादी नहीं है,

पुरुषवादी तो कतई नहीं,

बाँधता नहीं मुझे किसी भी बंदिश में....


बस कभी जो बिंदी लगा लूँ तो

मुस्कुरा सा देता है,

काजल लगा लूँ तो

ठहर सा जाता है,

यही प्यार है मेरे लिए...


वो चाँद तारे तोड़कर लाने की

बात नहीं कहता

पर हल्का सा भी लड़खड़ाने पर

मुझे संभालने के लिए हमेशा होगा,

ये विश्वास ही प्यार है मेरे लिए....


उसका ये मानना कि

सिर्फ़ उसके ही नहीं,

मेरे घरवाले भी सम्माननीय है,

ये सोच ही प्यार है मेरे लिए...


हाँ, वो तारीफ़ में थोडा कंजूस है पर

पत्नि के हँसाऊँ चुटकुले सुनाकर

बेइज़्ज़त भी तो नहीं करता,

ये सम्मान ही प्यार है मेरे लिए...


ये प्यार कोई रासायनिक क्रिया है

या भौतिक हलचल,

नहीं जानती इस विज्ञान को...


मेरे लिए तो प्यार ईश्वरीय सुख सा है,

पावन भजन के जैसा

सुनो तो भी आनंद,

गाओ तो भी आनंद...


वो हर पल जो उसके साथ बिताऊँ,

सुख-दुख में हमेशा उसे पास पाऊँ,

बस ये ही प्यार है मेरे लिए....!


Rate this content
Log in

More hindi poem from Menaxi Saurabh Sharma

Similar hindi poem from Inspirational