ये मतलब की दुनिया है
ये मतलब की दुनिया है
कुछ मतलब की बातें है
कुछ मतलब के लोग
कौन तेरे साथ खड़ा
कौन तेरे खिलाफ
ये मतलब की दुनिया है
ये मतलब की दुनिया है।
सुख में सारे दिन बाटेंगे
दुख में साथ छोड़ेंगे
काम निकालकर तुझ से
फिर काम से आएंगे
ये मतलब की दुनिया है
ये मतलब की दुनिया है।
भाई भाई को काट रहा
बेटा माँ बाप बांट रहा
मतलब कि इस दुनिया में
अपना अपनों को मार रहा।
कदम कदम पर नाग मिलेंगे
अपनेपन का जहर घोलेंगे
बन सपेरा नाग भगाना
अपने लक्ष्य से कभी ना भागना।
कुछ मतलब की बातें है
कुछ मतलब के लोग
कौन तेरे साथ खड़ा
कौन तेरे खिलाफ
ये मतलब की दुनिया है
ये मतलब की दुनिया है।