STORYMIRROR

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Inspirational

3  

Dr.R.N.SHEELA KUMAR

Inspirational

ये किसको जानते हैं

ये किसको जानते हैं

1 min
257

ये किसको जानते हैं

मानो या नही लेकिन,

लेकिन हर जीव मरना ही है

हाँ जनन मरण एक साइकिल

जिया है तो कब तक किसी को भी

हाँ किसी को भी न मालूम था की

कब हम मर जाएँगे

ये ही जीवन रहस्य है

वो रहस्य है इसे खोलकर जानना

गलत है ।हाँ मौत तो एक रहस्य ही है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational