यारा! हमें याद कर लेना
यारा! हमें याद कर लेना
"जा, हंस ले बेशक तू जाकर महफिलों में बार-बार,
तन्हाई में जब आंसुओं से तेरी आंखें भर आए, तो यारा हमें याद कर लेना।"
"निभाए हैं बखूबी तूने बहुत सारे किरदार,
खुद में जब तू खुद को ना ढूंढ पाए तो यारा हमें याद कर लेना।"
"तुझसे मोहब्बत की है हमने ,तुझे हम तेरी तरह न तड़पायेंगे,
पर जब यह दिखावटी दुनिया तोड़ दे तुझे जार जार, तो यारा हमें याद कर लेना।"
"हम ठीक वही मिलेंगे, तेरी खुशी के लिए तुझे जहां छोड़ा था,
तुझे खुशी की जगह जख्म अगर कोई दे जाए और फिर किसी मोड़ पर कभी तू खुद को अकेला पाए, तो यारा हमें याद कर लेना।"

