ढूंढ कोई ऐसा
ढूंढ कोई ऐसा
1 min
181
ढूंढ कोई ऐसा जो न कि तेरे साथ मुस्कुराए,
बल्कि तुझे उदास देखकर उदासी से खुद मुरझा जाए।
ढूंढ कोई ऐसा जो न कि कामयाबी में तेरे साथ इतराए
बल्कि वो जो संघर्ष के रास्तों पर तेरे संग ठोकरे खाए।
ढूंढ कोई ऐसा जो न कि तेरी कमियां बताए ब
ल्कि तुझे अपनी मंजिल नहीं, अपना हमसफ़र बनाए।
ढूंढ कोई ऐसा जो भले तेरे सुख में साथ न हो,
बल्कि तेरे दुख में बाहें फैलाए तुझे अपनी ओर बुलाए।
