STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Abstract

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Abstract

यादों की तस्वीर

यादों की तस्वीर

1 min
461

कुछ पुरानी यादें अभी भी है

कुछ पुरानी तस्वीर अभी रखी है

आज कमरा साफ़ करते हुए

एक पुरानी एलबम पर नज़र पड़ी है।


वो परिवार के साथ गुज़रा हुआ वक़्त

वो बीते लम्हे कुछ याद दिलाती है

वो जो पहले खुशियां थी

वो आज कहाँ देखने मिलती है।


वो हर त्योहार पर ली गई तस्वीरे है

वो सब के साथ किये व्यवहार बताती है

जहाँ पर खिंची थी वो जगह

वो बचपन के दिन याद दिलाती है।


वो पूरे परिवार का शादी पर इकट्ठा होना

मेरे मन को अभी भी लुभाती है

कुछ तस्वीरें ऐसी है जो हंसाती है

तो कोई तस्वीर आज रुला जाती है।


वो सारी स्मृतियां इन पुरानी तस्वीरों में

कैद हो चुकी है

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है

वो तो और पुरानी होती जाती है।


फ़िर भी ठीक है पलभर के लिए ही सही

वो पुरानी तस्वीरें सब याद दिला जाती है

इसलिए आज भी वो एलबम

मैंने संभालकर रखी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract