यादें
यादें
कुछ घर की यादें,
कुछ अपनो का साथ,
कुछ दोस्तों की बातें।
कुछ माँ का प्यार,
कुछ पापा की डाँट,
कुछ बहन के साथ लड़ाई।
कुछ भाई के साथ झगड़ा,
कुछ घर का खाना,
कुछ माँ का खिलाना।
सुबह देर से उठना,
मनमानी करना,
किसी की ना मानना,
मन की करना
बहुत याद आता है !
