वक़्त
वक़्त
वक़्त, आदमी, के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा,
वक़्त, बहुत महंगा हैं मेरा वक़्त
वक़्त, मेरे दिल का आईना हैं, वक़्त
वक़्त, मेरी शांति का एकांत है, वक़्त
वक़्त, मेरी आत्मा की खिड़की है, वक्त
वक़्त, मेरे जीवन का हिस्सा है, मेरा वक़्त
वक़्त, आदमी का सबसे कीमती खिलौना, वक़्त
वक़्त, मेरे अपनो का है मेरा वक़्त
वक़्त, मेरे सपनो का हैं मेरा वक़्त
ख़ुशी में या ग़म में मेरा साथ निभाता है मेरा वक़्त
खुशी में मुस्कुरा देता है मेरे साथ मेरा वक्त,
जब गम हो तो रो भी देता है मेरा वक़्त,
भूख लगती है पर नही मिल पाता मुझे खाने का वक़्त,
औऱ वक़्त हो फिर भी नही मिल पाता मुझे दोनों वक़्त,
वक़्त की मार हो या समय के थपेड़े हैं,
लेकिन फिर भी कट जाएगा मेरा ये वक़्त
बड़ा अनमोल है मेरा वक्त
नही करता मैं फ़िजूल इसे खर्च,
वक़्त का खेल है,
वक़्त की मार है,
जीना इसी वक्त में मुझे फिलहाल है!
