यादें
यादें
यादें रुलाती है
यादें हंसाती है
यादें जीने का
सहारा
बन जाती है
वक्त अगर
न कटे तो
वक्त काटना
सिखाती है
एकाकी
जीवन का
सबसे बड़ा
सहारा है यादें
यादें ना रहे तो
जीना दूभर
हो जाएगा
अच्छी यादें
जीवन में
रस घोलती है
बुरी यादें
जीवन
बोझिल बनाती है
खट्टी मीठी यादें हों
अच्छी यादें हों
बुरी यादें हो
कसैले यादें हो
चाहे जैसी भी
यादें हो
जीवन में
परछाई की तरह
साथ निभाती है
यादें रुलाती हैं
यादें हंसाती है।
