STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Abstract

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Abstract

वट वृक्ष समय का

वट वृक्ष समय का

1 min
316

वट वृक्ष समय का चल भी है अचल भी 

पत्तियों में खंडहर पाओगे जड़ों में महल भी।


जीवन के क्षय होते क्षण मिल जाते हैं,

इसके पतझड़ के मौसम में।

बसंत में छिपे हैं कर्म और भावनाए,

मोह-माया है समागम में।


मौन श्वास की खाद से बढ़ता है बीतता भी

झूलते फलों में है चहल भी पहल भी

वट वृक्ष समय का चल भी है अचल भी।


धरती से जुड़ा है अटूट बंधन से,

नीले और काले आकाश तक फैला है।

अपनों को भूल कर कहीं मेला है,

माँ की कोख में हर समय अकेला है।


स्वर्ग में भी पसरा है और नर्क से भी जुड़ा,

समस्या भी यही है, यही है हल भी

वट वृक्ष समय का चल भी है अचल भी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract