वसुधैव कुटुंबकम
वसुधैव कुटुंबकम
जीवन जीना कठिन
सुरक्षा नही हो जीवन की
तब तक फिक्र सताती
सुरक्षा की गुहार
वसुधैव कुटुंबकम की
याद दिलाती
वक्त ये अहसास कराता
सुरक्षित जीवन ही
सरल जीवन की गाथा
ऐसा उपाय करें
जिससे जीवन भगवान
हमारे कुटुम्बकम की रक्षा करें
मीठी वाणी, आदर सत्कार
संस्कृति को ना भूले
ये संस्कार हमारे परिवार और
भावी पीढ़ी को
एक नई दिशा देते रहेंगे
वसुधैव कुटुंबकम का होगा
आशीर्वाद।
