वक़्त रंगो का है
वक़्त रंगो का है
वक़्त रंगो का है
आओ इसका इस्तेमाल करें
रक्त अपनो का है
आओ इसका ख्याल करें
मिल जाओ, ज़रा संभल कर
कोई दूरी ना रखो उनसे
फ़क्त इतना सा है
आओ इसको बेमिसाल करें
रंज किसको है
आओ इसका मलाल करें
तंज किसको है
आओ उसका ज़माल करें
वक़्त होली का है
इतना तो ज़रूर सोचो
संज सबको है
आओ उसका धमाल करें।
