STORYMIRROR

Shivam Antapuriya

Drama

3  

Shivam Antapuriya

Drama

वो समन्दर है

वो समन्दर है

1 min
328

बहुत कुछ खोया है उसने

अपने जीवन की दिनचर्या में

बहुत कुछ सहना सीखा है

महज़ बात को कहने में


आज तूफ़ान हिलोरे लेते हैं

समाज रूपी कुरीतियों में

नहीं डरी हैं मेरी माताएँ

उनको आगोश में लेने में


एक रुप समुन्दर रुपी उनका

मुझे देखने को मिल जाता है

बाबुल का घर छोड़ चलीं

जब पति का घर मिल जाता है


जरा हिचक न दिखती उनमें

अनजाने घर में अपना

दायित्व निभाने में

सच में क्षमता रखती हैं वो

सब कुछ अपने में समाने में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama