STORYMIRROR

वो नम्र दिलें, वो कहा है ।

वो नम्र दिलें, वो कहा है ।

1 min
14.5K


ये दिल टूट गया तो क्या हुआ,

कोई दिल तोड़ गया, तो क्या हुआ ,

ये वक़्त भी गुजर जायेगा,

कोई हमसफ़र और मिल जायेगा ।


बेदर्द, बत्तमीज़ तो हज़ार है,

वो इक पल का सुकून, वो कहाँ है ।

वो हमसफ़र, वो कहाँ है

वो नम्र दिले, वो कहाँ है ।


ये आँखें, ये जिनको तरसे, वो कहाँ है,

वो नम्र दिलें, वो कहाँ है । 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract