STORYMIRROR

Madhurima Chandra sarkar

Inspirational

4  

Madhurima Chandra sarkar

Inspirational

वो जीने आयी हैं

वो जीने आयी हैं

1 min
220


उसे महिमा मंडित मत करो

उसकी शान में क़सीदे भी ना पढ़ो

उसे बस खुली हवा में बेख़ौफ़ जीने दो

भयआतुर हो खुद को समेट कर उसे

तुम्हारे सामने से निकलना पड़े गर

तो सोचो.. किस बात का हैं उसे डर !

उसकी अस्मिता उसके आत्मसम्मान

को 'तुम लड़की हो ' जताकर मत कुचलो

उसे मत बताओ कि उसे कितना करना या

कहना चाहिए..अगर तय करनी हैं 

तो खुद की सीमाएं तय करो ..

अपनी पाशविकता और अमानवीयता 

को काबू करो..कभी तो ऐसा हो 

कि उसे अपना मातहत ना समझ 

एक इंसान समझो

जो सिर्फ तुम्हारी कसौटी पर खरा उतरने 

के लिए नही

तुम्हारे मूल्यांकन का मापदंड बनकर 

नही वरन्

अपने समूचे व्यक्तित्व और स्वाभिमान 

के साथ जीने आई हैं !!

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational