STORYMIRROR

Poonam Sethi

Romance

4  

Poonam Sethi

Romance

वो अजनबी

वो अजनबी

1 min
265

अनजाना सा सफर 

अनजान सी राहों का 

अनजाना सा मुसाफिर  

 मिला था वो परदेसी कभी 


 प्रेम का धागा कच्चा सा  

अहसासों की माला मे गूँधा 

सच्चा मासूम सा रिश्ता 

मासूम सी यादें 


मन के अंतर्मन पर  

चलचित्र की भांति 

मन के पटल पर वो यादें  

सब भर दी है इस बैग मे 


देना चाहती हूँ तुम्हारी यादें 

 बांधा था स्नेह की डोर से कभी

वापस आने का वादा कर गया था 


हर रोज आती हूँ 

उसके इंतजार मे सूनी पटरी 

सूनी राहों को देखती हूँ 

सूनी आँखो मे है एक आस 

तुम्हारे आने की


 कानो मे हर पल है गूँजती 

गाड़ी की सीटी की आवाज 

काले काले मेघ कुछ बरसते हैं कुछ

 मेरे मन के अँधेरे को 


और बढ़ा देते है कर रही हूँ 

इंतजार बस इंतजार 

तुम्हारी यादोँ का कुछ सामान  

है........ मेरे पास......।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance