विश्वगुरु के वंशज हम
विश्वगुरु के वंशज हम
विश्वगुरु के वंशज हम,
क्यों हम न हो गर्वित?
क्यों हम इस सुनहरी सभ्यता से,
न हो दिनभर प्रेरित?
शून्य का दिया ज्ञान,
अमर आयुर्वेद है बड़ा महान।
हम अगर नहीं जानेंगे इन्हें,
क्या रहेगा उनका मान?
बलिदानों से सुसज्जित यह धरा,
रक्तिम धारा सदा रहे विराजमान।
गर्व से कहो है मनु वंशज,मेरा भारत महान!
