STORYMIRROR

shweta duhan Deshwal

Inspirational

4  

shweta duhan Deshwal

Inspirational

वीर जवानों की कुर्बानी

वीर जवानों की कुर्बानी

1 min
409

ना भुला पाएंगे कभी वीर जवानो की कुर्बानी 

चुनकर काँटो भरी राह दे दी हमको आजादी


एक एक कतरा बहा लहूँ उफ न मुहँ से निकली थी

अपने लहूँ से सींचा माँ को मौत गले लगा ली थी

मर मिटे जो शहीद देश पर उनको सलाम हम करते हैं

भर आँखों में सैलाब अश्रु का उनको सलाम हम करते हैं


हर रिश्ता हर नाता भुला कफन सिर पर बाँधा था

बन आजादी के परवाने स्वप्न आजादी का देखा था

न कोई होली थी उनकी न कोई दीवाली बनी

देकर प्राणों की आहुति बस एक अमर कहानी बनी

न भुला.....


जब तक सूरज चाँद रहेगा अमर रहेगी कुर्बानी 

गंगा के पावन पानी सी पार्थिव की अमर कहानी

लहर लहर लहराकर तिरंगा वीरों की गाथा गाता है

सुन शहादत की कहानी आँखो में पानी भर आता है

ना भुला......



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational