STORYMIRROR

N.ksahu0007 @writer

Abstract

4  

N.ksahu0007 @writer

Abstract

वहां कौन रहता है

वहां कौन रहता है

1 min
850

अब वो आँखे भी बेसबब सी होने लगी

जब देखे पूछे तुमसे वहां कौन रहता है।


जो पहले पागलो की तरह चाहती हमे

क्यू वो दिल आज इतना मौन रहता है।


यूं बेरुखी भरे अंदाज से बाते होने लगी

तो पूछ बैठा ख़ुद से वहा कौन रहता है।


जवाब आया पर ये दिल रोने लगा था

कहती तुम्हें नहीं पता वहा कौन रहता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract