वह प्यारी सी खुशखबर
वह प्यारी सी खुशखबर
समय था सुहाना सुहाना
लग रहा था कुछ तो है आज होने वाला।
दिन में बजे थे 11 अचानक ही आया एक फोन मतवाला।
लेकर आया हजार खुशियां क्योंकि यह फोन था एकदम अलबेला।
भारत में कक्षा12 में प्रथम रैंक लाने की खुशी को लेकर यह फोन आया था।
साथ में और भी खुशियां लाया था अखबार टीवी पर और यह शुभ समाचार सुनकर हम खुशी से झूम उठे। क्योंकि हमारे मूल से हमारा ब्याज प्यारा था।
हमारे नाती ने हमारा सर घर से ऊंचा कर दिया था।
हम सबको बहुत खुशियां दे दिया था।
<p> उसके बाद तो उसकी और गुड न्यूज़ आती रही।
नीट में पूरे भारत में पांचवा नंबर लाया।
साइंस ओलंपियाड में 80 देश के बीच में अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर गोल्ड मेडल लेकर आया और हम लोगों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
इस बुढ़ापे में इससे बड़ी और क्या खुश खबर चाहिए।
मन से निकलती यह दुआ है कि वह बहुत अच्छा डॉक्टर बने और जग में अपना नाम रोशन करे।
कुछ नया लीक से हटकर करे।
देते हैं नाना नानी यह दुआ यह जग में रोशन रहे तू हमेशा उन्नति के पथ पर चढ़े।