STORYMIRROR

niranjan niranjan

Abstract Fantasy

3  

niranjan niranjan

Abstract Fantasy

वह मुझको छोड़ जाएगी

वह मुझको छोड़ जाएगी

1 min
152

यह मेरा तजुर्बा है कि, वह मुझको छोड़ जाएगी । 

खिलौना समझा है मेरे को, वह मुझसे खेल जाएगी। 

सजाए हैं जो स्वप्न मैंने, वो एक दिन तोड़ जाएगी। 

दिया है दर्द जो उसने, उसे वह भूल जाएगी। 


खाई है जो कसमें उसने, मेरे प्यार में। 

एक दिन वो खुद ही तोड़ जाएगी।

वादा किया है साथ चलने का । 

बीच राह में वह मुझे अकेला छोड़ जाएगी। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract