वह है गुरु
वह है गुरु
जीवन के हर एक डग पर ,
सत्य राह पर चलने की सीख दे
वह है गुरु
उलझी हुई परिस्थितियों में
सच्ची सुलझन की सूझबूझ दें
वह है गुरु
व्यतीत हो रहे भोग-विलास में,
व्यर्थ जीवन को मोक्ष की ओर मोड़ दे
वह है गुरु
अलौकिक शक्ति से अवगत करा के
भीतर के अंतरनाद को जगा दे
वह है गुरु
तत्व ज्ञान के ज्योति पुंज से
अंधकारमय जीवन में प्रकाश फैला दें
वह है गुरु
वाणी में संस्कृति की महिमा बहा के
चरित्र को उज्ज्वल बना दें
वह है गुरु
पावन हो भूमि निस्वार्थ सेवा से
राष्ट्र कल्याण की भावना भर दे
वह है गुरु
