नई उम्मीद
नई उम्मीद

1 min

535
नई उम्मीदें नए वर्ष की ।
लेकर आए स्वर्णरश्मि जीवन की।।
सृजन कर दे नई सोच की ।
स्फूर झाए चेतना मन के तरंग की ।।
बटोर कर पुराने अनुभव को ।
कठिन जीवन को सरल बनाएं ।।
देकर तिलांजलि व्याधियों को ।
निरोगी मन का स्वास्थ्य बनाएं ।।
खंडहर बनती चली मानवता को।
संस्कृति के ज्ञान का पान कराएं ।।
जिस से सुमन खिल जाए जीवन में ।
जो नूतन हर्ष की ज्योति जलाए।।
प्रकृति का खनन करनेवाले ।
जीवन को कंटक मत बना ।।
स्वार्थ के रस को छोड़ दे मनुज ।
नई उम्मीद से नया साल बिता दे।।
नए साल की शुभकामना सबको ।