वायु प्रदूषण की गंभीर होती समस्या
वायु प्रदूषण की गंभीर होती समस्या
वायु प्रदूषण आज सबसे खराब स्तर पर,
अब तो हमें सोचना होगा,
दुनिया के प्रत्येक महानगर की हवा हो
चुकी जहरीली,
अब तो इसका उपाय करना होगा,
महानगर तो क्या, छोटे छोटे शहरों की
वायु भी प्रदूषित,
अब तो हमे जीने के उपाय खोजने होंगे,
प्रदूषण के कारण वर्षा भी एसिड की होने लगी,
अब तो अपना अस्तित्व बचाने के उपाय खोजने होंगे,
प्रदूषण के कारण कैंसर, स्वांस व पेट की
गंभीर बीमारियाँ होने लगी,
अब तो इसका इलाज करना होगा,
प्रदूषण के कारण हमारा जीवन खतरे में पड़ गया,
अब तो इसके बारे में सोचना होगा,
प्रदूषण के कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ गया,
अब तो इसका समाधान करना होगा,
वाहन प्रदूषण, फैक्ट्री प्रदूषण, वस्तु जलाने से प्रदूषण
व एयरकंडिशनिंग का प्रदूषण,
अब तो हमे इस प्रदूषण को कम करने के
उपाय करने होंगे,
यह सब मानवजनित प्रदूषण है
इसे मानव को ही रोकना होगा,
वृक्षारोपण व पेड़ों का कटान रोकना ही
इस समस्या का समाधान,
यह हम सभी को करना होगा,
वायु प्रदूषण सबसे ख़तरनाक स्तर पर ,
इसे हमें कम करना ही होगा,
लोगो को जागरूक करना होगा,
वायु प्रदूषण को नियंत्रण में करना होगा,
लोगो के जीने के लिए साफ हवा का
इंतज़ाम करना होगा, लोगो का जीवन बचाना होगा,
वायु प्रदूषण आज सबसे खराब स्तर पर,
अब तो हमे सोचना होगा
